जागरण टुडे, कासगंज।
एस.आर.एम. पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर भव्य एवं संस्कारपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विधिवत यज्ञ-हवन का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार, आमंत्रित अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ सहभागिता की।
यज्ञ-हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। हवन के पश्चात प्रसाद स्वरूप हलवा एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। प्रसाद प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और पूरा विद्यालय परिसर बसंती उल्लास से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, संघर्ष, त्याग और राष्ट्रप्रेम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आज भी देश को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी गई, जिससे उनमें देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की भावना विकसित हो सके।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप, नगर कार्यवाह अनिरुद्ध, जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. खूब सिंह, प्रचार प्रमुख वैभव, नगर प्रचारक आकाश, अमित, गौरव, विवेक, भाजपा नगर अध्यक्ष मयंक वैश्य, जयबर्धन, आर्यन लोधी, अशोक कुमार, डॉ. दीपक राजपूत, हाकिम सिंह वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से सुनील कुमार, दिनेश, भावना, अंजली, वैष्णवी, पायल, रौशनी, सचिन सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेरक आयोजनों से विद्यार्थियों में संस्कार, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।