जागरण टुडे,बरेली।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से जिले सहित प्रदेश के व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर गुरुवार देर शाम महानगर महामंत्री राजेश जसौरिया के आवास पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां व्यापारियों ने फूल-मालाओं से राजेंद्र गुप्ता का जोरदार स्वागत किया।
महानगर महामंत्री राजेश जसौरिया ने बताया कि 13 सदस्यीय राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से राजेंद्र गुप्ता को नामित किया गया है। बोर्ड सदस्य के रूप में उनका दायित्व देशभर के व्यापारियों एवं उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना और व्यापारिक नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण सुझाव देना होगा।
इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार द्वारा जताए गए विश्वास पर वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों की समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को सरकार तक पहुंचाएंगे तथा नीति आयोग द्वारा तैयार की जा रही प्रमुख व्यापारिक नीतियों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
स्वागत समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना, दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सभरवाल, कैलाश मित्तल, अवधेश अग्रवाल डब्बू, जिला अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।