जागरण टुडे, कासगंज।
कमला मार्केट स्थित एमवीएम पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। हवन-यज्ञ में विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यालय परिवार ने आहुतियां अर्पित कर ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर पूरी तरह आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर नजर आया। मंत्रोच्चार और हवन की पवित्र अग्नि के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य, विद्यालय की निरंतर उन्नति तथा समाज में शिक्षा के प्रसार की मंगलकामनाएं की गईं।
वसंत पंचमी के इस पावन दिन विद्यालय में नए बच्चों का प्रवेश भी कराया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु पारंपरिक पट्टिका पूजन का आयोजन किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती के चरणों में पट्टिका एवं पुस्तकों का पूजन कर विधिवत रूप से शिक्षा की शुरुआत की। इस अवसर ने बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी विशेष उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव उत्पन्न किया।
विद्यालय प्रबंधक आयुष भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि वसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, कला और संस्कारों का प्रतीक है। इस दिन शिक्षा का आरंभ करना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का विकास होता है तथा वे भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मां सरस्वती से विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र भारद्वाज, राधा रानी, अनीशा, वैष्णवी, प्रियांशी, बेबी, निकेता, दीपक सेन, निखिल, देवांश सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।