स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, परौरा, मीरगंज (बरेली)में दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं बसंत पंचमी का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सुंदर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें दृष्टि पाराशरी, अंकित गंगवार और अंशिका के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश गंगवार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के निदेशक श्री पंकज गंगवार ने बसंत पंचमी के सांस्कृतिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक महत्व को समझाया।
प्रबंधक डॉ. सत्यवीर गंगवार ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के अमूल्य योगदान को याद किया।
वहीं प्रधानाचार्य श्री आदेश पाल गंगवार ने विद्यार्थियों से सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश गंगवार एवं अनुज द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रेवतीनंदन यदुवंशी, लाल बहादुर गंगवार, लक्ष्मण स्वरूप, महिपाल गंगवार, दिनेश गंगवार, कमल गंगवार, सुरेंद्र गंगवार, योगेंद्र कुमार गंगवार, यशपाल गंगवार, संतोष कुमार, नंदकिशोर गंगवार, रूपल पाठक, नीलम, अंजू, सुनीता गंगवार, नूतन लाल गंगवार, लाखन सिंह, संजीव कुमार गंगवार, ओमेंद्र कुमार, भूपेंद्र गंगवार, तोताराम, सुभाष, देवेश सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।