बहेड़ी में किसानों का चल रहा धरना प्रशासन और चीनी मिल प्रबंधन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया। किसान नेता भानु ने बताया कि धरना किसी दबाव में नहीं हटाया गया, बल्कि फैक्ट्री प्रबंधन और तहसील प्रशासन द्वारा स्पष्ट लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद ही यह निर्णय लिया गया।
किसान नेता के अनुसार चीनी मिल की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 20 फरवरी तक 50 करोड़ रुपये से अधिक का पिछला बकाया भुगतान किसानों को कर दिया जाएगा। वहीं शेष 144 करोड़ रुपये का भुगतान 28 फरवरी तक 12 प्रतिशत ब्याज के साथ किए जाने की बात कही गई है।
इस संबंध में केसर मिल के अध्यक्ष शरद मिश्रा भी सामने आए और उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक पिछला बकाया भुगतान कर दिया जाएगा, जबकि शेष राशि का भुगतान 28 फरवरी तक ब्याज सहित पूरा कर दिया जाएगा।
तहसील प्रशासन की ओर से भी किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि यदि तय समय सीमा में चीनी मिल भुगतान करने में विफल रहती है या किसी प्रकार की वादा-खिलाफी करती है, तो चीनी मिल की आरसी पर कार्रवाई करते हुए कुर्की की जाएगी और किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।
किसान नेता भानु ने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय पर भुगतान नहीं हुआ, तो किसान पुनः धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे और अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे।