बहेड़ी।बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गन्ना उत्पादक महाविद्यालय, बहेरी में हवन–पूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और ज्ञान, विद्या तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हवन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को आहुतियां दी गईं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिकेश सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व शिक्षा,
ज्ञान और संस्कारों के विकास का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।छात्रों ने पूरे श्रद्धा भाव से हवन में सहभागिता की और शैक्षणिक सफलता की कामना की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें सभी के उज्ज्वल एवं ज्ञानवर्धक भविष्य की कामना की गई। इसके उपरांत सभी के लिए खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, सहायक प्राध्यापक हरिनंदन कुशवाहा, भावेश मिश्रा, प्रवीण प्रताप सिंह, अनिल कुमार, विजय कुमार शुक्ल, डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव पांडेय, रविंद्र मौर्य, राजेंद्र मौर्य एवं राजेश चंद्र सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।