बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने इंजन चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन इंजन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस के अनुसार ग्राम पचपेडा निवासी रामऔतार की तहरीर पर इंजन चोरी की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी।
इसी क्रम में पुलिस ने पचपेडा चौराहे के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भाग्यांश गंगवार (23 वर्ष) और हरीश कुमार (32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम खुटिया थाना बहेड़ी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन इंजन तथा एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल(रजिस्ट्रेशन नंबर UP25 DC 1870) बरामद कर सीज कर दी है। दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई को थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।