जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के बहोरा डाकघर परिसर में डाक विभाग द्वारा डाक महामेला का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को डाकघर द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं एवं आधार से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
डाक महामेला में डाक अधीक्षक एटा विजय वीर सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सहायक डाक अधीक्षक कासगंज विचित्र गुप्ता, मेल ओवरसियर रघुवीर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के मैनेजर गौरव यादव, पटियाली पोस्टमास्टर नरेंद्र पाल गुप्ता एवं ग्राम प्रधान विजय लोधी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को डाकघर की बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, आईपीपीबी खाता खोलने की प्रक्रिया, डिजिटल लेन-देन, आधार पंजीकरण व संशोधन, ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं डाक जीवन बीमा के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर ही कई लाभार्थियों ने अपने आईपीपीबी खाते खुलवाए, आधार से संबंधित कार्य पूरे कराए तथा बीमा एवं बचत योजनाओं में पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर पटियाली डाकघर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेष रूप से शाखा डाकपाल बहोरा अंकित पांडेय, सहायक साहिल, अभिषेक रंजन, आशीष मिश्रा, तेजल बाबू, आलोक यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने मेले को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
डाक अधीक्षक विजय वीर सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग और सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रहा है। ऐसे डाक मेले ग्रामीणों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्रवासियों में डाक विभाग के प्रति विश्वास और उत्साह देखने को मिला।