मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग संस्थान द्वारा आयोजित शिखर विजडम क्विस्ट 3.0 प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और बिल्सी विधायक हरीश शाक्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
संस्थान द्वारा यह लिखित प्रतियोगिता 4 जनवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए कुल 1511 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1413 विद्यार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए। इनमें सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की नीति राठौर, ब्लूमिंग फ्लावर इंग्लिश स्कूल बिसौली की स्तुति वार्ष्णेय, बाबा इंटरनेशनल स्कूल के अग्रिम चांडक, संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रताप यादव तथा शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर के रिशु यादव शामिल रहे।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इनमें बाल विद्यापीठ के लक्ष्य राजपूत, एसके इंटर कॉलेज के लक्ष्य पाल, मदर एथेना स्कूल के सिद्धार्थ गुप्ता, संतोष कुमारी श्रवण कुमार के दिनेश, भूदेवी वार्ष्णेय के राकेश, एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के अभिषेक कश्यप, फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल के अरीब हुसैन, पीएमश्री जीजीआईसी दातागंज की अलशिफा, भगवान सिंह मेमोरियल स्कूल की रूबी तथा एपीएस इंटरनेशनल की अंबिका मित्तल शामिल हैं।
वहीं तृतीय श्रेणी में चयनित 16 से 25वें स्थान तक के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। इस श्रेणी में नियति वार्ष्णेय, तान्या, आकाश, अनुराधा, आलोक सिंह, वैष्णवी गुप्ता, अनुज कुमार, अफनान, अपूर्व यादव और दीपांशी सक्सेना शामिल रहीं।
मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव के डायरेक्टर हर्षवर्धन राजपूत ने शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में संस्थान चेयरमैन सुभाष चंद्र, अध्यक्ष डॉ. आरके वर्मा, सचिव करन थरेजा, प्रबंधक विक्रांत मेंहदीरत्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।