बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलड़िया गांव में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने नदी में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10 बजे कुछ ग्रामीण नदी किनारे गए थे। इसी दौरान उनकी नजर पानी में तैरते एक शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव काफी देर से पानी में रहने के कारण अकड़ चुका था, जबकि शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं।
फॉरेंसिक टीम ने की मौके पर जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने नदी किनारे और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। वहीं पुलिस आसपास के गांवों में युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस का बयान
मीरगंज इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या या नशे की हालत में नदी में गिरकर डूबने का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।