जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
जनपद बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद ने शनिवार को दिल दहला देने वाला रूप ले लिया। मायके से सोना लाने के दबाव को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद आरोपी पति ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सनसनी और मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर निवासी 40 वर्षीय रुस्तम अली, पुत्र सोहराब अली, का विवाह वर्ष 2009 में मीरगंज के मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी रूबी से हुआ था। दंपती के तीन बच्चे हैं—सरफराज (12), रोशनी (10) और रिवाना (3)।
परिजनों के अनुसार, रुस्तम लंबे समय से पत्नी पर मायके से सोना लाने का दबाव बना रहा था। शनिवार दोपहर करीब एक बजे इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में रुस्तम ने रूबी को डंडे से बेरहमी से पीटा और गंभीर हालत में छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद परिजन दोनों को आनन-फानन में मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रुस्तम को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रूबी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
बताया गया कि रुस्तम अपने पिता का सबसे बड़ा पुत्र था। उसके एक भाई की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है, जबकि अन्य परिजन अस्पताल में शोकाकुल अवस्था में हैं। घटना के बाद तीनों मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।