बरेली जनपद के थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर विश्नू निवासी मुन्नालाल मौर्य ने अपनी नवविवाहिता बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पिता ने थाना मीरगंज पुलिस को तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न और ज़हर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
तहरीर के अनुसार, मुन्नालाल मौर्य की बेटी पुष्पा मौर्य का विवाह 26 जून 2025 को बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी राजेन्द्र राज मौर्य पुत्र रामदास मौर्य के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत अन्य ससुरालीजन दान-दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कम दहेज को लेकर पुष्पा को लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
परिजनों का कहना है कि पुष्पा पिछले तीन-चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसका इलाज कराने के बजाय दहेज को लेकर ताने दिए और मारपीट की। यहां तक कि उसे दवा तक नहीं दिलवाई गई।
आरोप है कि शनिवार सुबह ससुरालियों ने आपसी साजिश के तहत पुष्पा को जबरन ज़हर (तेजाब) पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। सूचना मिलने पर मायके पक्ष मौके पर पहुंचा और उसे तत्काल बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।