16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने की। इस अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जाने वाली शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से सभी ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखने तथा बिना किसी भय, प्रलोभन, धर्म, जाति, वर्ग, भाषा या समुदाय से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही डीएम ने सिग्नेचर कर हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया, जिससे अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर, फूलमाला पहनाकर तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं और उनकी भागीदारी चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाती है।
इसके अतिरिक्त स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ और स्वीप से जुड़े अधिकारी मतदाता सूची की शुद्धता और मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक योग्य नागरिक का मतदान में भाग लेना आवश्यक है।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।