अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय अभ्यास वर्ग का प्रथम दिवस उत्साह और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज, फरह (मथुरा) में किया गया, जहां ब्रज व मेरठ प्रांत के शिक्षक पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कमल कौशिक, समाजसेवी शोभाराम शर्मा तथा शारदा ग्रुप के मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रांतीय अभ्यास वर्ग में प्रदेश के 26 जिलों से आए लगभग 230 शिक्षक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। अभ्यास वर्ग में सम्मिलित सभी शिक्षकों का प्रवास कार्यक्रम स्थल पर ही निर्धारित किया गया है, ताकि प्रशिक्षण एवं विचार-विमर्श सत्रों में निरंतर सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री महेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि शिक्षकों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिक्षकों से संगठन की विचारधारा को आत्मसात कर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कमल कौशिक ने कहा कि महासंघ शिक्षकों की हर लड़ाई को मजबूती से लड़ेगा और उनके सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक और अमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से निरंतर संवाद किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीईटी से संबंधित शिक्षकों की मांगों और अधिकारों की लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर पूरी मजबूती के साथ लड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रदीप तिवारी ने कहा कि अभ्यास वर्ग से शिक्षकों को संगठनात्मक कार्यप्रणाली, नेतृत्व क्षमता और शैक्षिक मुद्दों पर नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर मातादीन, मनीष गुप्ता, संतोष कुमार शुक्ला (प्रदेश अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ), प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलमणि, सोनल शर्मा, रमेश यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, हेमराज सिंह, इंद्रपाल सिंह, बच्चू सिंह, गोवर्धन दास गुप्ता, गोविंद सिंह, वीरेंद्र शर्मा, गुरु प्यारी सत्संगी, वीरेंद्र सिंह, चक्रपाणि डांगर, गौतम, अशोक सोलंकी, राजेश वर्मा, हरिओम गुप्ता, भगवान सिंह पचोरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। अभ्यास वर्ग के आगामी सत्रों में संगठन, शिक्षा नीति और शिक्षक हितों से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।