77वें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसए कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का फीता काटकर उद्घाटन किया और एक-एक कर विभागीय स्टॉलों का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में मंत्री को पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, राष्ट्र प्रेरणा स्थल बसंत कुंज, लखनऊ में ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प के साथ आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण बीएसए कॉलेज के सभागार में देखा गया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बीएसए कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ मंत्री संदीप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांधा। इसके साथ ही सांस्कृतिक, पर्यटन, समाजसेवा, साहित्य, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जबकि अंत में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन हुआ।
इस मौके पर मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया था और वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं है, इसलिए उत्तर प्रदेश दिवस-2026 की थीम ‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’ रखी गई है। उन्होंने मथुरा को प्राचीन धरोहर, संस्कृति और परंपराओं की समृद्ध भूमि बताते हुए कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, औद्योगिक कॉरिडोर और रक्षा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। मनरेगा जैसी योजनाओं के सशक्त क्रियान्वयन से गांवों का विकास तेज हुआ है, जिससे प्रदेश ‘उत्तम प्रदेश’ बनने की दिशा में अग्रसर है। कार्यक्रम के अंत में मंत्री, महापौर और मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया, जहां मंत्री ने मूलश्री का पौधा लगाया।
इस अवसर पर चिकित्सा, पर्यटन, उद्योग, आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, शिक्षा, श्रम, विद्युत, पुलिस, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, कौशल विकास सहित अनेक विभागों ने स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाईं।