निशांत पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग
शकुंतला देवी की स्मृति में बरेली प्रीमियर टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग का आयोजन निशांत पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण पिच गीली होने पर एक ही मुकाबला खेला गया। बरेली हंटर्स और जीएसटी इलेवन का मुकाबला स्थगित कर दिया गया।
क्रिकेट नर्सरी और ओसिस क्रिकेट क्लब के मध्य 15-15 ओवरों का मैच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर क्रिकेट नर्सरी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट नर्सरी कि टीम ने ओसिस की टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया। नर्सरी की ओर से तंजीफ ने ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली। ओसिस की ओर से यासिर ने 4 विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसिस की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 91 रनों के निजी स्कोर पर ढेर हो गयी। क्रिकेट नर्सरी ने मुकबला 47 रनों से अपने नाम किया। क्रिकेट नर्सरी की ओर से फैजान व विक्की ने 3-3 विकेट झटके। क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि
रविवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले जायेंगे। पहला एसआरएमएस व ओसिस के मध्य, दूसरा आईके कलेक्शन बरेली व एएनए हॉस्पिटल के मध्य खेला जायेगा।