जागरण टुडे, कासगंज।
ढोलना थाना क्षेत्र के नगला मनी गांव के पास बीती रात एक सनसनीखेज लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल और जनसेवा केंद्र संचालक नंदकिशोर पुत्र —— निवासी ग्राम नगला मनी से आंखों में मिर्च झोंककर 3.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात लगभग 9 बजे नंदकिशोर अपने गढ़ी हरनाठेर स्थित मेडिकल और जनसेवा केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नगला मनी गढ़ी अड्डे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और हाथ में मौजूद बैग छीनकर फरार हो गए।
बैग में जनसेवा केंद्र और मेडिकल से संबंधित लगभग 3.5 लाख रुपये की नगदी बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह पास के लोगों की मदद से संभले और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ढोलना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जनपद की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने बताया कि लूट की इस वारदात के खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने, अकेले बड़ी रकम लेकर आवागमन न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।