निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज, बरेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाता शपथ समारोह का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अपने मताधिकार के महत्व से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर रोवर–रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ लेकर निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदारीपूर्ण मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मताधिकार को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का मतदान न केवल उसका अधिकार है, बल्कि देश के भविष्य को दिशा देने का सशक्त माध्यम भी है। विद्यार्थियों को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान तथा एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही युवा मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. प्रवीण सिंह एवं डॉ. शिव प्रताप सिंह (प्रभारी रोवर–रेंजर्स) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर डॉ. पारुल जैन, डॉ. मोहम्मद फ़ैज़, डॉ. रत्नाकर दुबे, डॉ. आनंद कुमार, वीरेंद्र शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र सहित अन्य प्राध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।