सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा प्राप्त है और गौसेवा को सर्वोच्च पुण्य माना गया है। इसी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से बरेली जनपद के तहसील मीरगंज क्षेत्रांतर्गत कस्बा शाही में गौ रक्षा परिषद के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओमकार श्रीवास्तव का समारोह पूर्वक भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरे कस्बे में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर, पुष्पवर्षा कर एवं जयघोष के साथ प्रदेशाध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत संगठन द्वारा कस्बा शाही में पदयात्रा निकाली गई, जो सनातन संस्कृति, गौमाता की रक्षा और समाज में नैतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश देती नजर आई। पदयात्रा का सफल आयोजन नगर अध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक ओइम विष्णु हरि घट-घट वासी, संगठन प्रमुख हेमंत गंगवार, ब्रज क्षेत्र सहप्रभारी राजवीर शर्मा, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, प्रदेश सहप्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष ऐवरन सिंह, जिलाध्यक्ष ठा. राघवेंद्र सिंह, जिला प्रभारी राकेश कश्यप, जिला महामंत्री ठाकुर धीरेंद्र सिंह, बदायूं जिलाध्यक्ष शिवम गुर्जर, कासगंज जिलाध्यक्ष शेष कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी सुरेश प्रजापति, मीरगंज विधानसभा क्षेत्राध्यक्ष अमित गंगवार सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गौ रक्षा को सनातन संस्कृति की आत्मा बताते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से ही समाज का कल्याण संभव है। कार्यक्रम के उपरांत अनेक लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी ने गौ रक्षा, गौ संवर्धन और सनातन मूल्यों के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया।