बहेड़ी। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बहेड़ी शहर में व्यापार मंडल एवं प्रेस क्लब बहेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया गया।
शांति मार्च की शुरुआत राजपाल पेट्रोल पंप, रामलीला गेट से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ तहसील परिसर बहेड़ी में संपन्न हुआ। मार्च में पत्रकार बंधुओं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर शांतिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाने का आह्वान किया।
तहसील परिसर बहेड़ी में उपजिलाधिकारी इशिता किशोर द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में समयानुसार ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।
गौरतलब है कि भारत हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है। वर्ष 1950 में इसी दिन देश में संविधान को औपचारिक रूप से अपनाया और लागू किया गया था, जिसने भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया।
बरेली के बहेड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा शांति मार्च निकाला गया। इस मार्च को सीओ अरुण कुमार और कोतवाल पवन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शांति मार्च राजपाल पेट्रोल पंप से नैनीताल रोड होते हुए तहसील परिसर तक पहुंचा।
मार्च में शामिल लोग देशभक्ति के तराने गाते हुए चल रहे थे, और बैंड बाजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे। तहसील परिसर पहुंचने के बाद, सभी प्रतिभागी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।प्रेस क्लब बहेड़ी द्वारा यह शांति मार्च वर्ष 2005 से लगातार निकाला जा रहा है। इसकी शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शुऐब और तत्कालीन एसडीएम अरुण कुमार ने की थी।
इस अवसर पर मोहम्मद शुऐब, अब्दुल वाजिद, मुमताज अली, मोहम्मद वसीम, रामपाल, एजाज अहमद हलवी, राजेश काश्यप, सोमपाल, विशाल खान, विशाल दिवाकर, शाहिद अंसारी, फजलुर्रहमान, मनोज गंगवार, भाजपा नेता नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, आजाद समाज पार्टी के नवल किशोर, सालिक खातिब, मोइन आरिफ, सलीम रहबर, शादाब मुनीम, अतुल गर्ग, फरुख वाजिद सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।