बहेड़ी।तहसील बहेड़ी क्षेत्र के मकसूदनपुर एवं गुरसौली स्थित प्राथमिक विद्यालयों में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम-कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आयोजन में देशभक्ति, उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा, जिसने गणतंत्र दिवस को यादगार बना दिया।बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुति-कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
संविधान और कर्तव्यों का संदेश-गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारा देश इस वर्ष 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है तथा समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का संदेश देता है।
संविधान में निहित “अनेकता में एकता” ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।ध्वजारोहण और मुख्य अतिथि का संबोधन-मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामा देवी गंगवार ने अपने करकमलों से ध्वजारोहण किया और उपस्थित लोगों को एकता, भाईचारे और सौहार्द के साथ रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद,सैय्यद इम्तियाज हुसैन,थान सिंह, तृप्ति मिश्रा,सीमा इस्लाम, विनोद कुमार, फरीन जहां, नरेश कुमार, गिरीश चंद,पूनम अक्षय सक्सेना सेवक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा, रसोईया सुनीता व सुमित्रा सहित अमित कश्यप, कैलाश कश्यप, विमल कश्यप, हरीश कश्यप, अनिल कश्यप, विनोद कश्यप, अजय कश्यप, शिवम कश्यप, राजकुमार कश्यप, अरुण कश्यप, सूरज कश्यप, आयुष सक्सेना, आयुष दिवाकर, अमन दिवाकर, आकाश कश्यप समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।