सोरों थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय और बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ बैठा। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 जनवरी को समय करीब दोपहर 3 बजे ग्राम प्रहलादपुर निवासी आदित्य पुत्र रोहताश (उम्र करीब 16 वर्ष, जाति यादव) और नीरज पुत्र सतेंद्र (उम्र करीब 20 वर्ष, जाति यादव) एक ही बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं नीरज को गंभीर अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान नीरज ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शांति व्यवस्था कायम रखी। ग्रामीणों की भारी भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई थी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोरों जगदीश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
युवकों की असमय मौत से गांव प्रहलादपुर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।