फोटो जर्नलिस्ट्स सोसाइटी बरेली के 19वें स्थापना दिवस पर डीएम ने किया कैलेंडर का विमोचन
फोटो जर्नलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली का सोमवार को 19वां स्थापना दिवस मनाया गया। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहले ध्वजारोहण किया। इसके बाद फोटो जर्नलिस्ट्स सोसाइटी के वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया और संगठन पदाधिकारयों एवं सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रशासन के कई अधिकारी और पत्रकारिता, समाजसेवा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
वार्षिक कैलेंडर विमोचन के दौरान जिलाधिकारी ने फोटो जर्नलिस्ट्स की भूमिका की सराहना की और कहा कि दृश्य पत्रकारिता समाज का आईना होती है। लोकतंत्र को मजबूत करने में फोटो पत्रकारों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर फोटो जर्नलिस्ट्स सोसाइटी ऑफ बरेली के अध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी नीतू कन्नौजिया (सलाहकार), सचिव भानु प्रताप भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा, मंत्री पुत्तन सक्सेना, संरक्षक हरदीप सिंह टोनी, समाजसेवी अजय राज शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन नरेंद्र सिंह ने किया।
इसके अलावा सुनील सिंह, पंकज शर्मा, सुरेश रोचानी, अरविंदर सिंह मिक्की, अब्दुल शाहीद, शुभम सिंह, सुयोग्य सिंह, राहुल सक्सेना, तरुण सूरी, ताहिर वेग, अशोक शर्मा ‘लोटा जी’, विजय सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में सभी ने संगठन की एकजुटता और पत्रकारिता मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।