जनपद कासगंज में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसे में सहायक अध्यापिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान अंजली (30 वर्ष) पत्नी विमलेश, निवासी नगला महराम थाना अवागढ़ जिला एटा के रूप में हुई है। अंजली जनपद कासगंज के प्राथमिक विद्यालय नीबरी गांव में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थीं और प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह स्कूटी से विद्यालय जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार अंजली वर्तमान में कासगंज के चांडी चौराहा क्षेत्र में किराए के मकान में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं। मंगलवार सुबह जब वह स्कूटी से विद्यालय के लिए निकलीं, तभी कासगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला सेजन के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंजली सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंजली को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतका अंजली मूल रूप से मायके से गांव भदाना थाना क्षेत्र एका जिला फिरोजाबाद की रहने वाली थीं। वह शिक्षा विभाग में कार्यरत होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार मां और पत्नी भी थीं। अंजली के दो छोटी बेटियां हैं, जिनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। उनके पति विमलेश निजी आईटी कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्कूल स्टाफ, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।