Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर अंडरपास की मांग को लेकर श्यामसर के ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 27, 2026

KASGANJ NEWS राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर अंडरपास की मांग को लेकर श्यामसर के ग्रामीणों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अश्वनी महेरे,  सोरो। 

राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत श्यामसर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र का एकमात्र आवागमन मार्ग बंद हो रहा है, जिससे सैकड़ों गांवों की जनता प्रभावित होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि जनपद कासगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस मार्ग पर ग्राम पंचायत श्यामसर के लिए आने-जाने का केवल एक ही रास्ता है, जो हाईवे निर्माण के कारण बंद होने की स्थिति में है। यदि यह मार्ग बंद हो गया तो क्षेत्र के ग्रामीणों को सोरों और कासगंज पहुंचने के लिए कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे न केवल समय की बर्बादी होगी बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, किसानों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपात स्थिति में एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की आवाजाही भी प्रभावित हो सकती है।

शिकायती पत्र में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि श्यामसर क्षेत्र में एक अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को शहरों तक आवागमन में सुविधा मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अंडरपास का निर्माण नहीं कराया गया तो ग्राम नगला सेड़ू, श्यामसर, रामनगर, मिलिकिनियां, नगला माधों, नगला विहारी, नगला खुशाली, कुमरपुर, नगला कृपाल, गंगपुर, मुहीमनगर, श्यारपुर, नगला छत्तर, बदनपुर, दीपपुर, रोशन नगर, गढ़िया, हिमोली, भीकमपुर, नगला भूतल, नगला भम्मा, अलादीनपुर, म्याशुर, कम्पिल सहित अनेक गांवों के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में महेश मौर्य, शरद मौर्य, आकाश कुमार, शिवम कुमार, पप्पू मौर्य, रमेश मौर्य, राधेश्याम, दिनेश मौर्य, गिरीश चंद्र, चरन सिंह, छोटेलाल, सोनू शर्मा, उमेश चंद्र, अर्जुन, प्रेमपाल, दीपक, रामप्रकाश, लखनजीत, जीतू मौर्य, बबलू, अमर सिंह मौर्य, नरेश, मुन्नालाल, लालाराम, सत्यपाल, प्रेमशंकर गुप्ता, रामनरेश, हेम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.