77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्र में सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक इकाइयों में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। हर ओर तिरंगे की शान, राष्ट्रगान की गूंज और संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प दिखाई दिया। सभी स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन हुआ और लोकतांत्रिक भारत के संविधान का पालन करने की शपथ ली गई।
तहसील कार्यालय मीरगंज में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। क्षेत्राधिकारी (पुलिस) कार्यालय पर सीओ अजय कुमार तथा कोतवाली मीरगंज में कोतवाल संजय तोमर ने ध्वजारोहण किया। विकास खंड कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में चिकित्साधीक्षक डॉ. वैभव राठौर और धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (शुगर मिल) में इकाई प्रमुख सरवजीत सैनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू ने तिरंगा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। स्वामी दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कॉलेज निदेशक पंकज गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सचिव डॉ. सत्यवीर गंगवार एवं ओमप्रकाश गंगवार ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व के बारे में बताया। स्वामी दयानंद डिग्री कॉलेज एवं शिशु मंदिर में भी ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
अनुविस डिग्री (पीजी) कॉलेज में प्रबंधतंत्र सचिव सत्येंद्र सिंह यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्टी जितेंद्र सिंह एवं फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक प्रमुख किरन यादव उपस्थित रहीं। कॉलेज चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने संविधान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी।राजेंद्र प्रसाद डिग्री (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और संविधान की शपथ दिलाई। वहीं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का संदेश दिया।
सीबीएसई बोर्ड से संचालित बीडीएम पब्लिक स्कूल, लभारी पुलिस चौकी के समीप, में विद्यालय निदेशक अचल मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने रंगोली बनाकर परिसर को सजाया और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य नमिता दीक्षित ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त दिव्य कृपाल इंटर कॉलेज में प्रबंधक रमेश चंद्र गंगवार ने, संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज में प्रबंधक दिनेश गिरि एवं उप प्रबंधक अरविन्द गिरि ने, कमला देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज (हुरहुरी) में प्रेमपाल सिंह गंगवार ने , मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज (शेरगढ़ रोड) शाही में प्रबंधक डॉ दिनेश गंगवार ने ध्वजा रोहन किया !
ठाकुर दीन दयाल सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक ओमपाल शर्मा सहित अनेक विद्यालयों में ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का उत्सवपूर्ण वातावरण बना रहा।