नवीन लोक-कल्याणकारी अधिनियमों पर किया गया संवाद
ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत – जी राम जी अधिनियम’ के संबंध में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज बरेली जनपद के वी.के. लॉन, मीरगंज में एक भव्य जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नवीन लोक-कल्याणकारी अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार ये कानून आमजन, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले हैं। संवाद का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भाइयों-बहनों को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना तथा उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बरेली सोमपाल शर्मा , मीरगंज विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा , ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, राजकुमार शर्मा , कार्यक्रम संयोजक मेघनाथ कठेरिया , राजू भारती एवं सुरजीत यादव सहित मंडल अध्यक्षगण, जिला पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, सम्मानित किसान बंधु, जॉब कार्डधारक, श्रमिक वर्ग तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण सशक्तिकरण ही ‘विकसित भारत’ की मजबूत नींव है। जब प्रत्येक नागरिक सजग, जागरूक और आत्मनिर्भर बनेगा, तभी देश तेज़ी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम का समापन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सामूहिक सहभागिता और जनभागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।