जागरण टुडे, कासगंज। थाना ढोलना क्षेत्र में पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम नगला मनी में 24 जनवरी 2026 को हुई लूट की घटना के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में 27/28 जनवरी की रात्रि भगवंत पुल पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान गढ़ी पचगाई की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और कच्चे रास्ते से भागने लगा। जल्दबाजी में बाइक फिसलने के बाद पीछा करने पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम किनावा, थाना ढोलना ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ढोलना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक काली रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस (315 बोर) तथा लूट के 35,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल अभियुक्त का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।