जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद से आहत होकर एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की पहचान मोहती (16) पुत्री धुरपाल के रूप में हुई है, जो थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव सनौड़ी खास की निवासी थी। परिजनों के अनुसार, बीती देर शाम मोहती और उसके छोटे भाई हिमांशु के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद से क्षुब्ध होकर मोहती घर से बाहर निकल गई।
बताया गया है कि मोहती घर से लगभग 500 मीटर दूर सहनस के खेत में पहुंची, जहां उसने आम के पेड़ पर अपने दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन इसी बीच खेत से गुजर रहे राहगीरों ने आम के पेड़ से किशोरी का शव लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किशोरी की मौत से मां मोहिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं 10 वर्षीय भाई दीपांशु, 8 वर्षीय बहन तान्या, 3 वर्षीय भाई कार्तिक और 4 वर्षीय बहन मानवी भी सदमे में हैं। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।