जागरण टुडे,कासगंज। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत सिद्धपुरा ब्लॉक के ग्राम हमीरपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों और ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याएं रखीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि मनरेगा योजना कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक देन है, जिसने ग्रामीण भारत को आर्थिक मजबूती दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा योजना के मूल स्वरूप में बदलाव कर गरीब किसानों और मजदूरों के हितों पर चोट की जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत काम की गारंटी कमजोर हो रही है, जिससे सबसे अधिक नुकसान गरीब मजदूरों को होगा।
जिला महामंत्री विमल कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा कोई साधारण योजना नहीं, बल्कि यह काम के अधिकार की संवैधानिक गारंटी है। इसे समाप्त या कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस विरोध करेगी। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने और मजदूरों के अधिकारों की पूर्ण बहाली की मांग की।
चौपाल को प्रतिभा सिंह और दीपू पाण्डेय ने भी संबोधित करते हुए मनरेगा को बचाने के लिए संगठित संघर्ष का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष डा. अमर सिंह राजपूत एवं सलीम सैफी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर भीकम सिंह, राकेश कुमार, विकास राजपूत, रामबाबू, जमुनादास, गजाधर, कालीचरन, लालता प्रसाद, जगन्नाथ, छोटेलाल, रमन सिंह, मौहर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।