जागरण टुडे,कासगंज।
जिले में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हरियाणा पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सहावर गेट क्षेत्र स्थित करन ज्वैलर्स (अन्ना सर्राफ) के यहां छापा मारा। यह कार्रवाई हरियाणा में हुई बड़ी चोरी के मामले में आरोपी की निशानदेही पर की गई, जहां चोरी का सोना और चांदी गलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस मुख्य आरोपी को बरामदगी के उद्देश्य से कासगंज लेकर पहुंची थी। पुलिस टीम ने करन ज्वैलर्स की दुकान पर काफी देर तक जांच-पड़ताल की और सोना-चांदी से संबंधित सामग्री की गहनता से जांच की। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यहां से भारी मात्रा में गला हुआ सोना और चांदी गलाने का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंजडुंडवारा निवासी एक दंपति ने हरियाणा में हुई चोरी के दौरान प्राप्त करीब दो किलो सोना और 70 किलो चांदी में से कुछ हिस्सा कासगंज लाकर करन ज्वैलर्स के यहां गलवाया था। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में मुख्य चोर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गंजडुंडवारा निवासी उक्त दंपति की तलाश जारी है।
वहीं करन ज्वैलर्स संचालक अन्ना सर्राफ का कहना है कि गंजडुंडवारा के दंपति उनके यहां जेवरात गलाने के लिए आए थे। उन्होंने दावा किया कि जेवरात गलाकर उसका भुगतान संबंधित लोगों को कर दिया गया था और उन्हें माल के चोरी का होने की कोई जानकारी नहीं थी।
फिलहाल हरियाणा पुलिस और कासगंज पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कासगंज में चोरी का सोना-चांदी गलाने का कोई संगठित नेटवर्क सक्रिय है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी तमिलनाडु, बेंगलुरु, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों से चोरी का सोना खरीदने और गलाने के मामलों में कासगंज का नाम सामने आ चुका है, जिससे यह क्षेत्र अपराधियों के लिए एक संभावित ठिकाने के रूप में उभरता जा रहा है। बताया जा रहा गंजडुंडवारा के ज्वैलर्स पति गंजडुंडवारा को छोडकर पहले हरियाणा में जाकर ज्वैलर्स की दुकान खोली, बाद में वह वहां से भी भागकर दिल्ली चला गया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।