जागरण टुडे,कासगंज।
कासगंज जिले की आर्म रेसलिंग टीम उत्तर प्रदेश स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप (वेस्टर्न जोन) में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता में कासगंज की ओर से लगभग 40 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो सब-जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, ग्रैंड मास्टर एवं पैरा (दिव्यांग) वर्गों में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे।
टीम की तैयारी बीते तीन महीनों से के.ए. कॉलेज, कासगंज के आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में चल रही थी। यहां खिलाड़ियों को आर्म रेसलिंग की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस, सहनशक्ति और मानसिक मजबूती का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। अनुभवी कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों को पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (PAFI) के नियमों के अनुरूप रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए के.ए. कॉलेज, कासगंज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि वे वर्तमान में पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कासगंज जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में कासगंज जिले के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर अवसर मिल रहे हैं। डॉ. जादौन ने कहा कि कासगंज के खिलाड़ी पदक जीतने के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में गाजियाबाद जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 29 जनवरी से 2 फरवरी तक HRIT यूनिवर्सिटी, मेरठ रोड, गाजियाबाद में आयोजित होगी।
इस चैंपियनशिप के माध्यम से उत्तर प्रदेश स्टेट आर्म रेसलिंग टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 29 मई से 2 जून 2026 तक राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित होने वाली नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसके बाद चयनित खिलाड़ी भारतीय टीम में स्थान बनाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कासगंज जिला प्रशासन, के.ए. कॉलेज प्रबंधन एवं स्थानीय खेल प्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव सहयोग और आर्थिक सहायता प्रदान की। खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।