जागरण टुडे,कासगंज।
बुधवार को उर्वरक विनिर्माता कंपनी इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड) द्वारा कृषि विभाग, जनपद कासगंज के सभी क्षेत्रीय कार्मिकों के लिए नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला चोला रिट्रीट, नदरई, कासगंज में संपन्न हुई।
कार्यशाला में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-बी एवं ग्रुप-ए), बीटीएम, एटीएम सहित अन्य कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी ओ.पी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रविचंद्र जैसवार, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रितेश कुमार एवं डॉ. गौरव वर्मा, जिला प्रबंधक इफको कासगंज शिवम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की तकनीकी विशेषताओं, उपयोगिता एवं प्रयोग विधि पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला प्रबंधक इफको एटा, दीपक मंडल ने नैनो उर्वरकों के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इनके संतुलित प्रयोग से लागत कम करने एवं उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. गौरव वर्मा ने वर्तमान कृषि परिदृश्य में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के महत्व को रेखांकित किया, वहीं डॉ. रितेश कुमार ने रबी एवं आगामी जायद सीजन की फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन की समसामयिक जानकारी साझा की।
जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ने के साथ सहफसली खेती पर, जबकि जिला उद्यान अधिकारी ने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के लाभों पर जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र ने विभागीय योजनाओं, नवीन तकनीकों और कृषि निवेशों की जानकारी देते हुए अधिकारियों से किसानों तक सटीक एवं समयानुकूल सूचना पहुंचाने का आह्वान किया।
उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह ने नवीन कृषि तकनीकों के प्रयोग पर जोर देते हुए विभागीय प्रदर्शनों में इनके उपयोग को आवश्यक बताया।
अंत में जिला प्रबंधक इफको कासगंज ने इफको द्वारा संचालित तकनीकी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नवीन तिवारी द्वारा किया गया।