जनपद बरेली की मीरगंज तहसील के उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण नोटिस सुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत शीशगढ़ में बनाए गए सुनवाई केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह सुनवाई 119 मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 01 से 51 तक के मतदाताओं के लिए आयोजित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस केंद्र पर कुल 129 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए थे, जिनमें से अब तक 86 मतदाता उपस्थित होकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत कर चुके हैं। इस सुनवाई कार्यक्रम के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार मीरगंज अरविंद कुमार सिंह हैं।
उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप उपस्थित मतदाताओं के फोटो एवं उपस्थिति पत्रक को सुचारु एवं व्यवस्थित ढंग से ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है, जो सराहनीय है। सुनवाई के दौरान संबंधित सभी बूथों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम आलोक कुमार ने निर्देश दिए कि यदि कोई मतदाता निर्धारित तिथि पर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाता है, तो उसे अगली तिथि नियत कर इसकी सूचना समय से दी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी मतदाता को परेशान न किया जाए और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सरल रखी जाए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है और जो स्वयं उपस्थित होने में असमर्थ हैं, वे अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।