एफआईआर के विरोध में प्रधानों का धरना जारी, समर्थन देने पहुंचे सपा विधायक शहजिल इस्लाम
ग्राम पंचायत रहपुरा करीम बख्श के मजरा मोहम्मदपुर ठाकुरान की प्रधान शशि गंगवार के पति रामकिशोर और रोजगार जसवंत खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में प्रधान संघ के बैनर तले चल रहा धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने प्रशासन से रिपोर्ट वापस लेने की मांग की। वहीं, अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुधीश पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
धरना स्थल पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ अन्याय किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाले में गिरने से मासूम बच्चे की मौत एक दुखद घटना है, लेकिन इसके लिए प्रधान के पति और रोजगार सेवक को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह गलत है। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर एफआईआर दर्ज की है, जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल एफआईआर वापस लेने की मांग की।
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुधीश पांडेय ने कहा कि प्रधान पति रामकिशोर के खिलाफ राजनीतिक द्वेष भावना के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। यदि इसी तरह ग्राम प्रधानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे तो गांवों में विकास कार्य ठप हो जाएंगे और कोई भी प्रधान विकास कार्य कराने का साहस नहीं कर पाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसी ब्लॉक के एक अन्य प्रधान के साथ मारपीट की घटना हुई थी। उस मामले में भी क्रॉस केस दर्ज कर प्रधान को फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर प्रधान पति और रोजगार सेवक के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यह है मामला
गौरतलब है कि 23 जनवरी को ग्राम पंचायत रहपुरा करीम बख्श के मजरा मोहम्मदपुर ठाकुरान में नाले में गिरने से जितेंद्र के डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रयाग की मौत हो गई थी। इस मामले में जितेंद्र की पत्नी कलावती की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान शशि गंगवार के पति रामकिशोर गंगवार और रोजगार सेवक जसवंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
धरना प्रदर्शन में भुवनेश गंगवार, भोजीपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कुलवंत सिंह, राम प्रताप गंगवार, रामनिवास गंगवार, शाकिर अली, जागीर सिंह, मोहम्मद यासीन, प्रेमजीत सिंह, ताज मोहम्मद, कंचन यादव, मुनेन्द्र सक्सेना, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में प्रधान और समर्थक मौजूद रहे।