बदायूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नदौलिया में बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एसआईआर जागरूकता एवं मनरेगा बचाओ अभियान के तहत एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने की, जबकि आयोजन सलारपुर के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष शौकत गाजी द्वारा किया गया। चौपाल में जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस गौरव राठौर, जिला महासचिव इग्लास हुसैन और ब्लॉक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया से हर मतदाता असमंजस में है। मतदाता यह नहीं समझ पा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद उनका नाम नई मतदाता सूची में शामिल हुआ है या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से जनता को परेशान किया जा रहा है और 2003 की मतदाता सूची खोजने के लिए लोग भटक रहे हैं।
जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने मनरेगा योजना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा गांव, गरीब और किसान की जीवनरेखा है, लेकिन सरकार इसे खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में मनरेगा से करीब 12 करोड़ मजदूर पंजीकृत हैं, जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने ग्रामीणों से 9837010606 नंबर पर डायल कर vbram g के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराने की अपील की।
प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस गौरव राठौर ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का लगातार शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम पर सरकार के मित्र उद्योगपतियों को सौंप दी गई।
वहीं जिला महासचिव इग्लास हुसैन ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों में कांग्रेस पूरी ताकत से उतरेगी और नाम बदलने की राजनीति करने वाली मोदी-योगी सरकार को जनता करारा जवाब देगी।
कार्यक्रम में इब्ने अब्बास, महफूज अली, जाहिद अली, रफत अहमद, मुकेश प्रजापति, सुंदर कुमार, प्रेमपाल, सुरेश जाटव, प्रेम प्रकाश, नदीम अहमद, सूरज रामदास, मुकेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।