जनपद बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर में गुरुवार शाम शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में घर में रखा लाखों रुपये का कीमती घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव चुरई दलपत निवासी फूल शाह अल्वी के घर की बैठक में रखे इनवर्टर व बैट्री, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू सामान आग की चपेट में आ गए। आग लगते ही घर से धुएं का गुबार उठने लगा और ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं।
घटना के समय घर में मौजूद महिलाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाया और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों व पड़ोसियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिससे आग अन्य घरों तक फैलने से बच गई। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया कि घटना के समय फूल शाह अल्वी मीरगंज स्थित अपनी हार्डवेयर की दुकान पर थे, जबकि उनका बेटा भी मीरगंज में ही मौजूद था। घर में केवल महिलाएं होने के कारण आग लगने के दौरान भय का माहौल बना रहा।