जागरण टुडे, कासगंज। नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों की जेब काटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्यो कि योजना से जुड़े कर्मचारियों पर पात्र लाभार्थियों से प्रति व्यक्ति करीब 30 हजार रुपये की अवैध वसूली किए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला उजागर होते ही नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
आरोप है कि विगत दिनो जारी 275 पात्रो की सूची मे शामिल गरीब व असहाय लोगों से लाभ दिलाने के नाम पर उक्त कार्य मे लगे पालिका के कर्मचारीयो द्वारा खुलेआम धन की मांग की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में कई सभासद शिकायतकर्ता के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार मौखिक और लिखित शिकायतें देने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे गरीबों का आर्थिक शोषण लगातार जारी है।
सभासदों ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा सुनील कुमार को लिखित चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि यदि तीन दिन के भीतर प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े कथित कर्मचारियों को कार्य से हटाकर किसी अन्य कर्मचारी को जिम्मेदारी नहीं दी गई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे नगर पालिका कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय आमरण भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
वहीं इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि शिकायतों के साथ अभी तक ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, फिर भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या जांच में सच्चाई सामने आएगी या फिर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी। तीन दिन बाद प्रशासन की अग्निपरीक्षा तय मानी जा रही है।