बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के पिता एवं सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी दिनेश बहादुर सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। 80 वर्षीय दिनेश बहादुर सिंह ने सुबह करीब 10.45 बजे भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। वह पिछले करीब डेढ़ माह से फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और डायलिसिस की प्रक्रिया चल रही थी।
डीएम के पिता के निधन की खबर फैलते ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंडन ए., एसपी सिटी मानुष पारिक, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। दोपहर करीब 1.20 बजे एंबुलेंस के जरिए पार्थिव शरीर को डीएम आवास लाया गया, जहां अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
डीएम आवास की लॉबी में पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। सबसे पहले डीएम की माता ने पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। परिजनों के अनुसार, पिता की तबीयत गंभीर होने पर डीएम अविनाश सिंह ने पहले ही अपने भाई, दो बहनों और अन्य परिजनों को बरेली बुला लिया था। अंतिम समय में परिवार के सभी सदस्य उनके पास मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि देने वालों में कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी, एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम जे देश दीपक सिंह, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा पदाधिकारी, व्यापारी और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने भी डीएम आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार प्रयागराज संगम स्थित रसूला घाट पर किया जाएगा। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे पार्थिव शरीर बरेली से प्रयागराज के लिए रवाना होगा और दोपहर 12 से 2 बजे के बीच दाह संस्कार संपन्न होगा।