जागरण टुडे, मथुरा। देशभर में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज सोमवार को मथुरा रिफाइनरी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और अपने प्रभावशाली संबोधन से सभी को प्रेरित किया।
इस वर्ष का विषय “सतर्कता: एक साझा जिम्मेदारी” के अनुरूप है। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तिगत ईमानदारी ही सतर्कता का सार है। “यदि हर व्यक्ति अपनी भूमिका निष्ठा और ईमानदारी से निभाए, तो भ्रष्टाचार स्वतः समाप्त हो सकता है।” डीएम ने सभी कर्मचारियों और वर्चुअल प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की गतिविधि नहीं, बल्कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो समाज को पारदर्शिता और विकास की दिशा में आगे बढ़ाती है।
यह भी पढ़ें: आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के...
मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग सदैव रिफाइनरी के कार्यों को नई ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि सतर्कता तभी सफल होती है जब प्रत्येक व्यक्ति इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।
यह भी पढ़ें: ब्रज रज उत्सव में झलकी ब्रज संस्कृति की अनूठी छटा, कलाकारों ने जीत लिया दर्शकों का मन
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो आसपास के गांवों में जाकर लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जागरूक करेगा। साथ ही उन्होंने पौधरोपण कर हरित भविष्य का संदेश भी दिया।