जागरण टुडे की खबर का असर-पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य, श्रद्धालुओं राह होगी आसाद
जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गोरा लोकनाथपुर स्थित पावन रामगंगा घाट तक पहुंचने वाली एप्रोच रोड जो हाल की बाढ़ में कटकर ध्वस्त हो गई थी, अब फिर से जीवन पा रही है। जागरण टुडे की प्रभावशाली खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने रविवार की सुबह से ही सड़क की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करा दिया। अब श्रद्धालुओं के लिए कार्तिक पूर्णिमा के स्नान व मेला दर्शन की राह फिर से खुल गई, जिससे पूरे क्षेत्र में आस्था और हर्षोल्लास का बातारण है।
भारी वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने गोरा लोकनाथपुर गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक मेला मार्ग पहुंचकर कटे हिस्से को आस्थाई रूप में मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं के निकलने के लिए लकड़ी बल्लियां और बालू भरे बोरों से दीवारनुमा संरचना तैयार की जा रही हैं। मिटटी भराई हेतु ट्रैक्टर- ट्रालियों की निरंतर आबाजाही जारी है। आस्थाई मार्ग बनने से पैदल और दोपहिया वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो जायेगा। भारी वाहनों के लिए फिलहाल प्रतिबंध रहेगा, ताकि नई बनी सड़़क स्थिर हो सके।
कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां तेज
सदियों पुराना गोरा लोकनाथपुर रामगंगा घाट मेला सनातन परम्परा और आस्था का अदभुत संगम है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व यहां बरेली जनपद के मीरगंज, आंवला तहसील क्षेत्रों के अलावा रामपुर जनपद एवं उत्तराखंड तक के गांवों के श्रद्धालु भारी तादात गंगा स्नान के लिए आते हैं। बाढ़ से सड़क कटने के बाद इस बार मेला प्रभावित होने की आशंका थी, पर अब विभाग की तत्परता से श्रद्धालुओं की राह फिर से खुल गई है।
यह भी पढ़ें- पथरीली राह से गुजरेंगे श्रद्धालु, कार्तिक पूर्णिमा मेले तक पहुंचना बना चुनौती
गोरा रामगंगा घाट मे ला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान बाबूराम कश्यप ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्ववारा एप्रोच रोड को सुदृढ़ करने का कार्य शुरू होने से श्रद्धालुओं की बड़ी चिंता दूर हो गई है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए अब आवागमन सुगम रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होगी।
मेला समिति पदाधिकारियों ने जागरण टुडे को धन्यवाद
जागरण टुडे ने शनिवार को इस मुददे को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें बताया गया था कि बाढ़ के चलते सड़क कटने से श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचने में भारी परेशानी होगी। खबर प्रकाशित होने के अगले दिन विभाग ने कार्तिक मेला मार्ग का मरम्मत कार्य आरंभ करा दिया। इसके लिए मेला समिति के पदाधिकारियों ने जागरण टुडे को धन्यवाद दिया। मेला समिति का कहना है कि आस्था के इस पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु गोरा लोकनाथपुर घाट पर रामगंगा में स्नान करने पहुंचेंगे। अस्थाई मार्ग के बनने से श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।