बदायूं। शहर के कचहरी परिसर में उसावां थाना क्षेत्र के गांव बुधुआ नगला निवासी अशोक कुमार की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित अशोक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार को किसी काम से कचहरी आए थे। उन्होंने अपनी बाइक परिसर में खड़ी की और वकील से बातचीत करने लगे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक मौके का फायदा उठाकर बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद जब अशोक ने अपनी बाइक नज़र न आने पर तलाश शुरू की तो पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में स्पष्ट रूप से दो युवकों को बाइक ले जाते हुए देखा गया। अशोक कुमार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें-मूसाझाग में पुलिस का जनजागरण अभियान, ग्रामीणों को बताए गए नए आपराधिक कानूनों के अधिकार
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जाएगी।
कचहरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की चोरी की वारदात से लोगों में दहशत और नाराज़गी है। आमजन का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके।