रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जालसाजों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर शाहजहांपुर के एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठग लिए। ठगों के इस गैंग में एक आरोपी गुजरात और तीन बरेली के रहने वाले बताए जाते हैं। डीआईजी अजय साहनी के निर्देश पर सुभाषनगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़िए: नाइजीरिया और सूडान के दो छात्रों ने वीजा विस्तार में किया फर्जीवाड़ा
पीड़ित सुरेश चन्द्र सक्सेना शाहजहांपुर के मोहल्ला एमएन जई, जलालनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र शिवम सक्सेना को नौकरी की तलाश थी। कुछ महीने पहले उनके परिचत संतोष यादव ने उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही, जिसके लिए 30 लाख रुपये का खर्च बताया। बातचीत शुरू होने के बाद उसने सुरेश चंद्र की मुलाकात अपने सहयोगी राकेश कुमार वर्मा और सुमित से कराई। उन्होंने शिव शंकर मिश्रा पुत्र केशव प्रसाद मिश्रा, निवासी 13वीं एकता कॉम्प्लेक्स कपूरदरा पटिया, अंकलेश्वर गुजरात से मिलवाया। उनके झांसे में आकर सुरेश चंद्र ने रुपये देने के लिए हामी भर दी।
यह भी पढ़ें: तेल के कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
सुरेश चंद्र के मुताबिक उन्होंने तय हुई रकम 30 लाख रुपये दो बार में आरोपियों को दिए। 22 लाख रुपये बैंक खाते से आरटीजीसी के जरिए और 8 लाख रुपये नकद सुभाषनगर की राजीव कॉलोनी में शिव शंकर मिश्रा को दिए थे। पूरी रकम वसूलने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे। उनके ज्यादा दबाव बनाने पर ठगों ने शिवम सक्सेना के नाम से रेलवे का फर्जी आई कार्ड और अन्य नियुक्ति संबंधी दस्तावेज थमा दिए, जो बाद में जांच होने पर पूरी तरह फर्जी पाए गए। उनका आरोप है इस साजिश में राकेश कुमार वर्मा, सुमित और संतोष यादव भी शामिल हैं।
सुरेश चंद्र के मुताबिक उन्होंने आरोपियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन नहीं हो सका। इसके बाद से आरोपियों का मोबाइल लगातार बंद जा रहा है। सुरेश चंद्र का आरोप है कि विपक्षियों ने सुनियोजित तरीके से उन्हें और उनके परिचितों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। कई महीने इधर-उधर भटकने के बाद 10 नवंबर को सुरेश चंद्र ने इसकी शिकायत डीआईजी अजय साहनी से की। डीआईजी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपियों में शिव शंकर मिश्रा, राकेश कुमार वर्मा, सुमित और संतोष यादव शामिल हैं।