जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब घर लौट रहे एक सराफा व्यापारी को छह नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बना लिया। दो बाइक पर आए इन हमलावरों ने शाही–शेरगढ़ मार्ग पर व्यापारी को रोककर करीब आठ लाख रुपये के कीमती आभूषण और नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी पर हथियार की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं, मौके पर पहुंचे एक ग्रामीण को भी पीटकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए वहां से पलायन कर दिया।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर: बस-ट्रक की भिड़ंत में भीषण आग, तीन की मौत, 25 घायल
जानकारी के मुताबिक, कस्बा शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सुभाष रस्तोगी की सराफा दुकान नगरिया सोबरनी स्थित चौधरी मार्केट में है। रोज की तरह वह शाम करीब साढ़े चार बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कुडका भट्ठा के पास पहुंचे, पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर आए छह नकाबपोशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।
यह भी पढ़ें: बरेली बवाल: तौकीर रजा समेत 15 आरोपियों को मिली जमानत
गिराते ही बदमाशों ने उन पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए और हाथ में पकड़ा बैग छीन लिया। इसी दौरान गांव कुडका निवासी शेर सिंह वहां पहुंच गए और सुभाष को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, जिसके बाद अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायर कर दोनों बाइक से मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: पुलिस से बचने को प्रदीप ने बदला धर्म, 36 साल बाद गिरफ्तार
व्यापारी के अनुसार बैग में 27 हजार रुपये नकद, लगभग साढ़े चार किलो चांदी और तीन तोला सोना था। घटना स्थल से पुलिस को एक कारतूस भी बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर शेरगढ़ और शाही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पीड़ित की तहरीर पर छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने घटना के खुलासे के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है—एक टीम सीओ बहेड़ी के नेतृत्व में, दूसरी शेरगढ़ थाना प्रभारी की कमान में और तीसरी एसओजी व सर्विलांस विंग से बनाई गई है। पुलिस टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।