शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवती को अपनी और अपने प्रेमी की जानकारी ऑनलाइन पता करना महंगा पड़ा गया। युवती ने ठग के झांसे में आकर 4.51 लाख रुपये गंवा दिए। युवती ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: 11 को बरेली आ सकते हैं मुख्यमंत्री, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवक से ज्योतिष के माध्यम से अपने प्रेम संबंधों के बारे में बात की। युवक ने पहले उससे उसकी और उसके प्रेमी की व्यक्तिगत जानकारी ली। उसके बाद पूजा-पाठ के नाम पर 1000 रुपये ले लिए। आरोप है कि उसके बाद वह अलग-अलग कारण बताकर पैसे की मांग करता रहा। युवती ने उसकी बातों में आकर कई बार में 4 लाख 51 हजार रुपये डाल दिए। उसके बाद युवती को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें: बिजली चोरी में सपा पार्षद समेत पांच से 1.28 करोड़ वसूलने की तैयारी में प्रशासन
पीड़ित युवती के मुताबिक जब पैसे देने बंद किए तो वह उसे ब्लैकमेल करके जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती ने साइबर क्राइम में शिकायत की जिसके बाद करीब 31 हजार रुपये होल्ड हो गए। दूसरी शिकायत करने पर 5 हजार रुपये होल्ड हो गए। युवती की तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।