कोहरा और ठंडी हवा के चलते लोगों की कंपकंपी छूट रही हे। ठंड की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह को बच्चे कांपते हुए स्कूल जाते दिखे। हालात को देखते हुए शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों का समय बदल दिया है। इसके संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाना मजबूरी, मासूमों पर भारी सिस्टम की बेरुखी
शाहजहांपुर में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का संचालन अब सुबह 10 बजे से किया जाएगा। इससे पहले परिषदीय विद्यालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित हो रहे थे। कोहरे में बच्चों की परेशानी को लेकर शिक्षक संगठन की ओर से जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने समय परिवर्तन के निर्देश दिए।
पीलीभीत जिले में शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठ तक के विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अब ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।
वहीं, लखीमपुर खीरी में भी ठंड और गलन के बढ़ते असर को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी स्कूलों की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। यहां शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया।
मौसम की स्थिति की बात करें तो पीलीभीत और लखीमपुर खीरी समेत आसपास के इलाकों में कोहरा इतना घना रहा कि बुधवार को धूप नहीं निकली। सर्द हवा के साथ गलन ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया है।