शनिवार को शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। शुक्रवार देर शाम से कोहरे ने दस्तक दे दी थी, जो शनिवार को दिनभर छाया रहा। हालात ऐसे रहे कि सुबह के समय शहर के बाहरी इलाकों में दृश्यता लगभग शून्य हो गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, और कई जगह लोगों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे और संपर्क मार्गों पर कोहरे के कारण आवाजाही प्रभावित रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड ने लगाया स्कूलों पर ब्रेक, 30 तक बंद
शनिवार को इस मौसम ने अब तक के सबसे ठंडे दिन का अहसास कराया। घने कोहरे के साथ गलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन दिनभर बनी रही। पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान को और नीचे गिरा दिया। लोग सुबह से ही अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ कम रही और लोग बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले।
यह भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की बर्थडे पार्टी में हंगामा
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर धूप न निकल पाने के कारण ठंड का असर और गहरा गया। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। वहीं, रेलवे और बस सेवाओं पर भी कोहरे का असर पड़ा, जिससे कई ट्रेनों और बसों के समय में देरी दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। अनुमान जताया जा रहा है कि तापमान में और गिरावट आ सकती है और कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।