पूर्व प्रधानमंत्री देउबा, उनकी पत्नी को पीटा, वित्त मंत्री को सड़कर पर दौड़ाकर पीटा
जागरण टुडे, नेटवर्क। पड़ोसी देश नेपाल में जेन जी के सरकार विरोध हिंसक आंदोलन के बीच मंगलवार को सरकार का तख्तापलट हो गया, और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, कृषि मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कई मंत्रियों और शीर्ष नेताओं के सरकारी और निजी आवासों पर हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की। हिंसक भीड़ ने संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी आग के हवाले कर दिया। कई बैंकों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। प्रधानमंत्री और कई मंत्रियों के इस्तीफा से नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया है।
आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर गोली चलाने का आदेश देने वाले डीएसपी को पीट-पीटकर मार डाला। पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, उनकी पत्नी और विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को घर में घुसकर पीटा। पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को घर के अंदर बंद करके जिंदा जला दिया। हिंसक भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को घर के सामने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी पौडेल को लात घूंसे से मारते नजर आ रहे हैं।
नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। सेना ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिंगदेल ने आंदोलनकारियों से संयम बरतने और वार्ता के लिए आगे आने की अपील की है। फेसबुक और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया मंचों पर पाबंदी के बाद सोमवार को शुरू हुआ जेन जी आंदोलन सोमवार देर रात सरकार की ओर से पाबंदी हटाने के बावजूद मंगलवार को और उग्र हो गया।
राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू और भारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, विशेष अदालत, राष्ट्रपति आवास, शीर्ष नेताओं के घर और विभिन्न दलों के दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की। सिंह दरबार पूरी तरह से जल गया है, जिसमें प्रधानमंत्री और मंत्रियों के दफ्तर हैं। प्रधानमंत्री ओली के बालाकोट और जनकपुर स्थित निजी घरों, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा सुरंग, पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का का बुढानीलकंठ घर और कांग्रेस महासचिव गगन थापा के रातोपुल निवास को भी निशाना बनाया।