जिले के भोजीपुरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव परधौली में बुधवार को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ और सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार (47) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। अधिकारी बीएलओ की मृत्यु का कारण हृदयघात बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट व्यक्ति के जरिए घूस लेता था विपणन निरीक्षरण, एंटी करप्शन ने रंगेहाथ पकड़ा
मिनी बाईपास रोड स्थित कर्मचारी नगर कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार परधौली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में निर्वाचन कार्य के तहत बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे थे। बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे वह विद्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह कुर्सी से गिर पड़े और उनकी नाक से खून बहने लगा। इस घटना से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: लापरवाही पर 11 आशा वर्कर और एक संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त
विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें फौरन नजदीक में स्थित क्लीनिक ले जाकर डॉक्टर को दिखाया। मगर हालत बिगड़ती देख उन्हें शहर के मिनी बाईपास स्थित प्रताप अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने डॉक्टर ने पहुंचते उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर फौरन मृतक के परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिवार वाले अस्पताल जा पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अविनाश सिंह अस्पताल पहुंच गए। डीएम की उपस्थिति में ही पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बीएलओ एवं सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार की अचानक मौत से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पोस्टमार्टम हाउस जा पहुंचे।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भाई योगेश गंगवार ने बताया कि सर्वेश के पांच साल के दो जुड़वां बच्चे अयनांश और अहाना हैं। तीन माह पूर्व ही उनकी पत्नी प्रभा गंगवार का कैंसर से निधन हुआ था। परिवार पर अभी पिछले दुख का साया कम भी नहीं हुआ था कि एक और बड़ी त्रासदी आ गई।
बीएलओ सर्वे कुमार की मौत अचानक हृदयगति रुक जाने से हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।- अविनाश सिंह, जिलाधिकारी