वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ह्रदेश कठेरिया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में थाना जरीफनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली।
इसे भी पढ़ें -फरार दुष्कर्म आरोपी बस स्टैंड से गिरफ्तार
दिनांक 27 नवंबर 2025 को थाना जरीफनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध चरस लेकर मदारपुर जाने वाले मार्ग पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान ललतेश उर्फ बादल पुत्र आशाराम निवासी ग्राम उस्मानपुर, थाना जरीफनगर, जनपद बदायूँ के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें -हजरतपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चरस तस्कर गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मौके पर की गई तलाशी में उसके कब्जे से 180 ग्राम चरस बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई मदारपुर रोड से लगभग 50 कदम की दूरी पर की गई जहाँ वह संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।
घटना के संबंध में थाना जरीफनगर पर मु.अ.सं. 291/25, धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया
इसे भी पढ़ें - कुंवरगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई :अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।